छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी. इससे पहले नक्सली उसके घर पहुंचे और उसे अगवा कर अपने साथ ले गए. बाद में उन्होंने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और लाश सड़क पर फेंक दी.
कांकेर जिले पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बांदे थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीवी 111 गांव में नक्सलियों ने ग्रामीण अजीत पोद्दार की गोली मारकर हत्या कर दी है. बुधवार रात छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सीमा में सक्रिय कसनसुर एरिया कमेटी के लगभग 40 माओवादियों ने अजीत पोद्दार नामक ग्रामीण के घर पर धावा बोला दिया.
वे अजीत को बंधक बनाकर अपने साथ ले गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बाद में माओवादियों ने रात में जबेली गांव जाने वाले चौराहे के पास अजीत को गोली मार दी. अजीत हत्या करने के बाद माओवादियों ने शव को वहीं सड़क पर फेंक दिया और महाराष्ट्र की ओर भाग गए.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में पुलिस दल को रवाना किया गया और अजीत के शव को बरामद कर लिया गया. पुलिस ने शव के करीब से एक पर्चा भी बरामद किया है.
इस संबंध में पुलिस ने कसनसुर एरिया कमेटी के माओवादी कमाण्डर महेश उर्फ शिवाजी, अजय उर्फ मानसिंग, सुमन और अन्य माओवादियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. अब आरोपियों की तलाश की जा रही है.