छत्तीसगढ़ पुलिस के एएसपी शशिमोहन सिंह ने भोली-भाली लड़कियों को प्यार में धोखाधड़ी से बचाने के लिए एक शॉर्ट फिल्म बनाई है. तीन मिनट की यह फिल्म एएसपी सिंह के तजुर्बे पर आधारित है. इस फिल्म के जरिए पुलिस को अब ऐसे मनचलों को पकड़ने में कामयाबी मिल रही है, जो मासूम लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फंसाकर उनका शारीरिक और आर्थिक शोषण करते हैं.
शॉर्ट फिल्म का नाम 'वन टू का फोर'
राजनांदगांव जिले के एएसपी शशिमोहन सिंह की इस शॉर्ट फिल्म का नाम 'वन टू का फोर' है. इस फिल्म में पुलिस अफसर की भूमिका में खुद एएसपी सिंह नजर आ रहे हैं. सिंह ने अपने कैरियर के 20 साल के अनुभव को इस फिल्म में उतारा है. यह फिल्म उन्होंने उन लड़कियों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए बनाई है, जो स्कूल-कॉलेजों में पढ़ाई के दौरान प्यार-मोहब्बत के चक्कर में पड़ जाती है और प्यार में धोखा मिलने के बाद अपना सब कुछ गंवा बैठती हैं.
लड़कियों ने अपने फोन में सेव की शॉर्ट फिल्म
इस शॉर्ट फिल्म को कई लड़कियों ने अपने मोबाइल में सेव कर रखा है और यह फिल्म लगातार राज्य में वायरल हो रही है. खैर यह तो रही फिल्मी पर्दे की बात लेकिन हकीकत में इस फिल्मी कहानी की तरह ही एक प्रेमी जोड़ा ब्लैकमेलिंग की शिकायत लेकर एएसपी सिंह के दफ्तर पहुंचता है. पुलिस पड़ताल शुरू करती है और जल्द ही मामले का खुलासा हो जाता है. दरअसल इस केस में ब्वॉयफ्रेंड राहुल तिवारी ही अपनी गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल कर रहा था.
फेसबुक पर अपलोड कर रहा था अश्लील तस्वीरें
राहुल ने ही फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर अपनी गर्लफ्रेंड की आपत्तिजनक तस्वीरें अपलोड की थी. इन तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर वह उससे 5 लाख रुपये की मांग कर रहा था. इतना ही नहीं, राहुल अलग-अलग नंबरों से अपनी गर्लफ्रेंड को फोन कर उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था. वहीं उसने अपनी गर्लफ्रेंड से कहा कि उसे भी कोई शख्स ब्लैकमेल कर रहा है. ब्लैकमेलिंग के लिए मिल रही धमकी से तंग आकर पीड़िता राहुल के साथ एएसपी दफ्तर पहुंची और आपबीती बताई.
शॉर्ट फिल्म देखने से मिली पीड़िता को हिम्मत
पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और जल्द ही पुलिस आरोपी तक पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी ब्वॉयफ्रेंड राहुल तिवारी को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता की मानें तो उसने 'वन टू का फोर' शॉर्ट फिल्म देखने के बाद ब्लैकमेलिंग की शिकायत पुलिस में करने का मन बनाया था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या राहुल ने इस तरह से दूसरी लड़कियों को भी ब्लैकमेल किया है. बताते चलें कि एएसपी की यह शॉर्ट फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है.