scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: नक्सलियों के साथ STF की मुठभेड़, 2 जवान घायल

छत्तीसगढ़ के सुकमा में शनिवार देर रात हुई मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए. सुकमा जिले के किस्टाराम थाने से स्पेशल टास्क फोर्स के जवान गश्त पर निकले थे. घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर गोलीबारी कर दी.

Advertisement
X
छत्तीसगढ़ के सुकमा की घटना
छत्तीसगढ़ के सुकमा की घटना

Advertisement

छत्तीसगढ़ के सुकमा में शनिवार देर रात हुई मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए. सुकमा जिले के किस्टाराम थाने से स्पेशल टास्क फोर्स के जवान गश्त पर निकले थे. घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर गोलीबारी कर दी. इसके बाद दोनों ओर से हुई गोलीबारी में दो जवान घायल हो गए.

सुकमा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने कहा कि कई जगहों पर सुबह से रात तक हुई मुठभेड़ में कई नक्सली भी मरे और घायल हुए हैं. घायल हुए जवान प्लाटून कमांडर मिलाप सोरी और आरक्षक सोढ़ी हिड़मा हैं. फायरिंग में कई नक्सली भी मारे गए हैं, जिनके शव नक्सली उठाकर ले गए.

एसपी ने बताया कि शनिवार रात करीब दो बजे किस्टाराम गांव में वायुसेना के हेलीकॉप्टर की लैंडिग करवाई गई. घायल जवानों को यहां से रायपुर लाया गया. दोनों जवानों का इलाज रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में किया जा रहा है. जवानों की स्थिति अभी बेहतर है. उनकी हालत पर हर किसी की नजर है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इसी तरह जिले के साकलेर, सालकतोंग, तोंदामरका इलाके में सुबह से शाम तक कई मुठभेड़ हुई हैं. ये इलाके भी किस्टाराम और चिंतागुफा के सरहदी इलाके हैं. सुबह आठ बजे से मुठभेड़ शुरू हुई जो अलग-अलग जगहों पर हुई. हमने बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री समेत कई सामान बरामद किए हैं.

बताते चलें कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का उत्पात लगातार जारी है. नक्सली सुरक्षाबलों को लगातार निशाना बना रहे हैं. हाल ही में सुकमा जिले के पलामपल्ली और पुशवाड़ा के जंगल में नक्सलियों ने CRPF के दस्ते पर IED ब्लास्ट से हमला किया. इस हमले में कोबरा बटालियन के सब-इंस्पेक्टर राजेश कुमार शहीद हो गए थे.

राजेश कुमार उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले थे. बताया जाता है कि CRPF के दस्ते में सामने चल रहे दोनों जवान पहले  IED की चपेट में आए. इस दौरान बाकी जवानों ने सतर्क होकर फौरन नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. CRPF की कोबरा बटालियन को भारी पड़ते देख नक्सली मौके से भाग निकले.

Advertisement
Advertisement