scorecardresearch
 

बर्दाश्त नहीं कर सका पत्नी की तारीफ, बेटे ने की मां की हत्या

मां ने की बहू की तारीफ तो धमन के सिर पर खून सवार हो गया. उसने आव देखा न ताव और लोहे के रॉड से अपनी मां के सिर पर वार कर दिया.

Advertisement
X
मां की हत्या का आरोपी धमन
मां की हत्या का आरोपी धमन

Advertisement

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बेटे के हाथों मां की हत्या की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. पुलिस ने मां की हत्या के आरोप में धमन नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, धमन ने अपनी मां की सिर्फ इतनी सी बात पर जान ले ली, क्योंकि उन्होंने उसकी पत्नी का पक्ष लिया.

यह हैरत करने वाली बात ही है कि बहू का पक्ष लेना सास को इतना महंगा पड़ा कि बेटे ने उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना रायपुर के मुजगहन इलाके की है. आरोपी धमन का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर वाद-विवाद हुआ. दरअसल आरोपी अपनी मां के मुंह से पत्नी की तारीफ और अपनी बुराई सुनकर आपे से बाहर हो गया था.

जानकारी के मुताबिक, धमन की पत्नी नाराज होकर नए साल की पूर्व संध्या पर अपने मायके चली गई थी. लेकिन नए साल पर वह वापस ससुराल नहीं लौटी. हालांकि मायके जाने के बाद उसने फोन कर अपनी सास से बात की थी. धमन अपनी पत्नी और मां के बीच हुई बातचीत सुन ली थी.

Advertisement

धमन नए साल का जश्न मनाकर सोमवार की सुबह लौटा ही था. बहू से बातचीत करने के कुछ देर बाद मां ने अपने बेटे धमन को पत्नी से हुए विवाद को लेकर खरी खोटी सुनानी शुरू कर दी. लेकिन जैसे ही उन्होंने बहू की तारीफ करनी शुरू की, धमन को यह बात नागवार गुजरी.

गुस्से में वह फिर से शराब पीने चला गया. फिर घर लौटा तो अपनी मां से झगड़ा करने लगा. मां ने फिर भी बहू की तारीफ की तो उसके सिर पर खून सवार हो गया. उसने आव देखा न ताव और लोहे के रॉड से अपनी मां के सिर पर वार कर दिया. रैनदेवी वहीं बेहोश होकर गिर पड़ीं. अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement