scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ः सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया नक्सली

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया. मारे गए नक्सली के कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में सामान भी बरामद किया है. जिसमें प्रेशर बम बनाने का सामान भी शामिल है.

Advertisement
X
मारे गए नक्सली के पास से काफी सामान बरामद हुआ है (फोटो- एएनआई)
मारे गए नक्सली के पास से काफी सामान बरामद हुआ है (फोटो- एएनआई)

Advertisement

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया. मारे गए नक्सली के कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में सामान भी बरामद किया है. जिसमें प्रेशर बम बनाने का सामान भी शामिल है.

राजनांदगांव जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बकरकट्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुटागढ़ गांव के जंगल में पुलिस टीम ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है. अधिकारियों के मुताबिक बकरकट्टा थाना क्षेत्र में भारत तिब्बत सीमा पुलिस, डीआरजी और एसटीएफ के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था.

दल जब दुटागढ़ गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने इस संयुक्त दल पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की. कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. बाद में जब पुलिस दल ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से एक वर्दीधारी नक्सली का शव, एक प्रेशर बम, पिटठू और अन्य नक्सलियों से संबंधित सामान बरामद किया गया.

Advertisement

पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है. नक्सली के शव को जंगल से बाहर निकालने के बाद उसकी पहचान करवाई जाएगी. पुलिस को जानकारी मिली है कि पुलिस पर जीआरबी डिवीजन के कमांडर पहाड़ सिंह की पार्टी ने हमला किया था. हमला करने वाले समूह में लगभग 45 नक्स​ली शामिल थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement