छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा में पुलिस ने दो इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन नक्सलियों पर एक एक लाख रूपये का इनाम घोषित था.
दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में दो अलग अलग स्थानों से पुलिस ने एक-एक लाख रूपए के दो इनामी नक्सलियों माड़वी मंगडू और हपका राजू को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक नक्सल विरोधी अभियान के तहत दंतेवाड़ा जिले के कोतवाली, कटेकल्याण, बड़े गुडरा और कुआकोंडा थाना क्षेत्र से पुलिस दल को रवाना किया गया था. अभियान के दौरान पुलिस दल ने सूरनार गांव के जंगल से नक्सली माड़वी मंगडू को गिरफ्तार कर लिया.
मंगडू के खिलाफ कई नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है. जिसमें वर्ष 2011 में लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस दल पर नक्सली हमला करने, रेल पटरी उखाड़ने, हथियार लूटने और हत्या का प्रयास करने समेत कई मामले शामिल हैं.
दूसरी तरफ पुलिस ने माओवादी हपका राजू को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वह माओवादियों के लिए सामान लेने दंतेवाड़ा आया था. राजू सप्लाई प्लाटून का डिप्टी कमांडर है. उसके खिलाफ पुलिस दल पर नक्सली हमला, लूट, हत्या और हत्या के प्रयास समेत कई मामले दर्ज हैं.
पुलिस गिरफ्तार किए गए दोनों नक्सलियों से पूछताछ कर रही है.
इनपुट- भाषा