scorecardresearch
 

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का 'दाहिना हाथ' गिरफ्तार

इंडोनेशिया में गिरफ्तार किए गए अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के बाद उसके दाहिना हाथ कहे जाने वाले नीलेश दिनकर परदकर उर्फ शट्लया को मंगलवार को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही यूपी के इलाहाबाद से भी राजन गैंग के तीन शूटरों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन गैंग के चार गिरफ्तार
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन गैंग के चार गिरफ्तार

इंडोनेशिया में गिरफ्तार किए गए अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के बाद उसके दाहिना हाथ कहे जाने वाले नीलेश दिनकर परदकर उर्फ शट्लया को मंगलवार को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही यूपी के इलाहाबाद से भी राजन गैंग के तीन शूटरों को गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, मुंबई के एक डेवलपर से नीलेश और उसके साथी रघु शेट्टी ने 15 करोड़ रुपये की मांग की थी. संयुक्त पुलिस आयुक्त देवेन भारती ने कहा कि इसी सिलसिले में उसको गिरफ्तार किया गया है. शेट्टी और राजन दोनों जबरन वसूली मामले में वांछित हैं.

राजन गैंग के तीन शूटर गिरफ्तार
यूपी एसटीएफ ने छोटा राजन गैंग के तीन शूटरों को इलाहाबाद से गिरफ्तार किया है. तीनों छोटा राजन के एक गुर्गे आजाद अंसारी से मुख्य रूप से जुड़े हुए हैं. आजाद अंसारी फिलहाल इलाहाबाद के नैनी सेंट्रल जेल में बंद है. तीनों शूटर मुंबई के एक केबल व्यवसायी को मारने की योजना में थे.

Advertisement
Advertisement