महाराष्ट्र पुलिस ने पुणे से अंडरवर्ल्ड माफिया छोटा राजन के एक गुर्गे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने एक खुफिया जानकारी के आधार पर इस शातिर को धर दबोचा. इस बदमाश के पास पुलिस को भारी मात्रा में घातक हथियार भी मिल हैं.
पुणे पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि छोटा राजन का एक शातिर गुर्गा सहकार नगर में हथियारों के साथ आ रहा है. पुलिस सूचना के आधार पर इलाके में घेराबंदी की और बुधवार देर रात को ट्रैप लगाकर स्वप्निल कुलकर्णी नामक शातिर बदमाश को धरदबोचा.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 27 वर्षीय स्वप्निल कुलकर्णी 2010 में छोटा राजन के गैंग में शामिल हुआ था. उसके खिलाफ शहर के कई इलाकों में हत्या, हत्या की कोशिश, लूट और चोरी के मामले भी दर्ज हैं आरोपी कुलकर्णी के पास से पुलिस ने एक कार्बाइन, तीन देसी पिस्तौल और 21 जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं.
पुलिस को उससे पूछताछ में पता चला है कि वह किसी व्यक्ति की हत्या करने के मकसद से सहकार नगर इलाके में आया था. आरोपी के खिलाफ 2012 में पुणे के शिवाजी नगर इलाके में जिला अदालत के पास एक शख्स पर गोलीबारी करने का मामला भी दर्ज है.
2015 में इस शातिर को पुलिस ने किसी और मामले में गिरफ्तार भी किया था. अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके पास ये हथियार कहां से आए और वो किसकी हत्या करने के लिए यहां आया था. पुलिस को पता चला है कि उसे नासिक में एक शख्स ने हथियार दिए थे.