उत्तर प्रदेश के सीतापुर से अगवा किए गए बच्चे को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया गया है. स्टेशन पर टेलीफोन बूथ वाले ने बच्चे के घरवालों को उसके बारे में सूचना दी. पुलिस ने बच्चे को सही सलामत अपने कब्जे में ले लिया है. अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को नए कपड़े और जूते भी खरीदकर दिए थे.
सीतापुर में रहने वाला बच्चा 8वीं कक्षा में पढ़ता है. मंगलवार को वह किताब खरीदने के लिए घर से निकला था. तभी रास्ते में एक अनजान शख्स ने उसकी साइकिल को रोक लिया और आगे जाने के लिए उससे लिफ्ट मांगी. उस अज्ञात व्यक्ति ने रास्ते में बच्चे को कोल्ड ड्रिंक पिलाई.
उसके बाद बच्चे को कुछ याद नहीं रहा. जब उसे होश आया तो उसने खुद को दिल्ली में पाया. एक ऑटो ड्राइवर ने बच्चे को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक छोड दिया. वहां से बच्चे ने अपने घर फ़ोन किया और वहीं टेलीफोन बूथ के पास बैठ गया. किसी ने बच्चे को वहां बैठकर रोते हुए देखा तो बच्चे से कारण पूछा.
बच्चे ने उस शख्स को आपबीती सुनाई. तब जाकर उस व्यक्ति ने पुलिस को बच्चे के बारे में सूचना दी. उसके पास खाने पीने का सामान भी था. बच्चे को याद नहीं है कि उसे नए कपड़े और जूते कब दिए गए हैं.
नई दिल्ली रेलवे पुलिस ने तुरंत बच्चे को अपनी कस्टडी में ले लिया और अब पुलिस उसके घर वालों के आने का इंतजार कर रही है. अभी तक पुलिस को अपहरणकर्ताओं का मकसद पता नहीं चल पाया है.