यूपी की राजधानी लखनऊ में कब्र से एक मासूम बच्ची का शव गायब होने से सनसनी फैल गई. सोमवार को बच्ची की मौत होने पर परिजनों ने उसे कब्र में दफनाया था. मंगलवार सुबह जब परिजन कब्रिस्तान पहुंचे, तो कब्र खुदी हुई थी और बच्ची का शव गायब था. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.
कब्रिस्तान में कब्र से बच्ची का शव गायब होने का ये सनसनीखेज मामला बाजारखाला के ऐशबाग कब्रिस्तान का है. यहां मोहम्मद अंसार अपनी पत्नी शबनम और दो बच्चों के साथ बिल्लौचपुरा इलाके में रहते हैं. अंसार की पत्नी शबनम को डेढ़ महीने पहले एक बच्ची हुई थी. सोमवार को अचानक तबियत खराब होने से उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने बच्ची का शव ऐशबाग कब्रिस्तान में दफना दिया. लेकिन मंगलवार सुबह जब परिजन बच्ची की कब्र पर फातिया पढ़ने पहुंचे, तो कब्र खुदी देखकर हैरान रह गए. बच्ची का शव भी वहां से गायब था. खून से सना कफन कब्र के पास पड़ा हुआ था. परिजनों ने आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची.
पुलिस के मुताबिक, खोजी कुत्तों के जरिए शव के सुराग की तलाश की जा रही है. कब्रिस्तान के गार्ड को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. कुछ लोगों का मानना है कि ये किसी जंगली जानवर की करतूत हो सकती है, वहीं दबे जुबान पुलिसवालों का कहना है कि तंत्र-मंत्र के लिए ये किसी तांत्रिक की करतूत भी हो सकती है. फिलहाल जांच जारी है.