scorecardresearch
 

गोंडा में कारोबारी के बेटे को किडनैप कर मांगी फिरौती, अखिलेश BJP पर भड़के

जानकारी के मुताबिक अब उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक कारोबारी के बेटे का अपहरण कर लिया गया है. अपहरणकर्ता मास्क बांटने के बहाने आए थे.

Advertisement
X
अखिलेश यादव (फाइल फोटो-पीटीआई)
अखिलेश यादव (फाइल फोटो-पीटीआई)

Advertisement

  • उत्तर प्रदेश में नहीं थम रही आपराधिक वारदातें
  • गोंडा में कारोबारी के बच्चे का हुआ अपहरण

उत्तर प्रदेश में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. प्रदेश में आए दिन हत्या, लूट और अपहरण की घटनाएं देखने को मिल रही है. जिसके बाद पुलिस पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. कानपुर अपहरण का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब यूपी के गोंडा से एक कारोबारी के बेटे के अपहरण की घटना सामने आई है.

यह भी पढ़ें: कानपुरः अपहरण-हत्या कांड के 5 पहलू, पुलिस पर अपराधियो से गठजोड़ के आरोप

जानकारी के मुताबिक अब उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक कारोबारी के बेटे का अपहरण कर लिया गया है. अपहरणकर्ता मास्क बांटने के बहाने आए थे. जिसके बाद उन्होंने कारोबारी के बेटे का अपहरण कर फिरौती की मांग की है. फिरौती की मांग फोन करके की गई. घटना के बाद पुलिस प्रशासन और साथ में एसटीएफ तलाश में जुट चुकी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कानपुर कांडः बहन बोली- अपहर्ताओं तक नहीं पहुंचे 30 लाख तो पुलिस खा गई होगी

वहीं इस मामले पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार अगर उत्तर प्रदेश के बच्चों की रक्षा नहीं कर सकती है तो उसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.

कानपुर में अपहरण

बता दें कि हाल ही में कानपुर में एक लैब टेक्नीशियन का अपहरण कर लिया गया था. इस मामले में लैब टेक्नीशियन का अपहरण के बाद मर्डर कर दिया गया. इसकी वजह से यूपी पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है. वहीं कानपुर गोलीकांड में भी विकास दुबे के साथ पुलिस के गठजोड़ की खबरें सामने आई थी.

Advertisement
Advertisement