scorecardresearch
 

बीमा की रकम पाने के लिए लंदन में रची साजिश, NRI मां ने ऐसे कराया बच्चे कत्ल

गुजरात के राजकोट में 12 वर्षीय बच्चे के कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. बच्चे का कातिल कोई और नहीं बल्कि उसकी अपनी मां थी. जिसने बीमा की रकम हासिल के लिए अपने गोद लिए बच्चे के कत्ल की साजिश रची और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी महिला के एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने आरोपी महिला के एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है

Advertisement

गुजरात के राजकोट में 12 वर्षीय बच्चे के कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. बच्चे का कातिल कोई और नहीं बल्कि उसकी अपनी मां थी. जिसने सवा करोड़ के बीमा की रकम पाने के लिए अपने गोद लिए बच्चे के कत्ल की साजिश रची और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया.

राजकोट में बीती 8 फरवरी को कुछ अज्ञात बदमाशों ने 12 वर्षीय गोपाल अजानी को अगवा करने की कोशिश की थी. लेकिन नाकाम होने पर उन्होंने बच्चे पर छुरी से वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया था. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. पुलिस तभी से कातिलों की तलाश कर रही थी.

गोपाल

लेकिन जब पुलिस ने मामले का खुलासा किया तो हर कोई हैरान रह गया. इस कत्ल के मामले में पुलिस बच्चे के कातिल तक जा पहुंची. जो कोई और नहीं बल्कि उसकी एनआरआई मां आरती धीर थी. उस महिला ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पहले बच्चे को गोद लिया फिर उसका सवा करोड़ रुपये का बीमा करवाया था.

Advertisement

उसी पैसे को हासिल करने के लिए एनआरआई मां ने बच्चे को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी. पुलिस के मुताबिक आरोपी आरती धीर ने नितीश मुंड और कंवलजीत रायजादा के साथ मिलकर खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. ये तीनों पहली बार 2015 में लंदन में मिले थे. कवंलीत और नितीश वहां पढ़ाई कर रहे थे.

वे दोनों एक ही कमरे में रहते थे और आरती उनकी पडोसी थी. पुलिस ने बताया कि तीनों ने रातों रात करोड़पति बनने के लिए एक योजना बनाई. उसी के तहत उन्होंने गुजरात के एक अखबार में विज्ञापन दिया कि उन्हें एक बच्चा गोद लेना है. फिर वे बच्चा देखने के लिए गुजरात आए. और गोपाल नामक 12 वर्षीय बच्चे को पंसद कर लिया.

प्लान के मुताबिक 2016 में उन्होंने तमाम सरकारी औपचारिकताएं पूरी कर दी. इसके बाद उन लोगों ने बच्चे का सवा करोड़ रुपये का बीमा भी करवाया. 8 फरवरी 2017 के दिन गोपाल को वीजा के लिए राजकोट ले जाया गया. महिला और उसके दोनों साथियों ने वहीं बच्चे के अपहरण और हत्या के लिए 5 लाख की सुपारी दी थी.

हालांकि जब सुपारी लेने वाले बच्चे को अगवा नहीं कर पाए तो उन्होंने बच्चे की छुरी से वार करके हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में शिद्दत से जांच पड़ताल की और आखिरकार दस दिन बाद इस हत्याकांड के राज से पर्दा उठ गया. पुलिस ने महिला के एक साथी नितीश को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

जबकि आरोपी महिला और उसके एक अन्य साथी को पुलिस तलाश कर रही है. इसके अलावा पुलिस बच्चे की सुपारी लेकर कत्ल करने वाले बदमाशों की तलाश भी कर रही है.

Advertisement
Advertisement