उत्तर प्रदेश में बच्चा चोरी के अफवाह की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. इसी क्रम में बुधवार को देवरिया के एकौना थाना क्षेत्र के पीड़री गांव में अफवाह फैली कि एक 14 वर्षीय लड़का बच्चा चुराने पहुंचा है. इस अफवाह के फैलते ही तुरंत सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हो गई उसमें कुछ लोग लड़के को पीटने लगे, बाद में पता चला कि वह विक्षिप्त है. सूचना पर पुलिस पहुंची और उसे अपनी कस्टडी में ले लिया.
इस मामले में एडिशनल एसपी शिष्यपाल सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर तीन बजे के आसपास 14 वर्षीय लड़के के साथ भीड़ ने मारपीट की. हमें पता चला कि बच्चा चोर समझकर कुछ लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. इसमें लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह लड़का अभी कुछ ठीक से अपने बारे में नहीं बता पा रहा है. हमें जानकारी मिली कि उसके परिवार के लोग गोरखपुर में रहते हैं.
वहीं दूसरी तरफ, नोएडा पुलिस ने बुधवार को ही बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया था. नोएडा पुलिस के मुताबिक, 28 अगस्त को सुशील नाम के शख्स ने ग्रेटर नोएडा के नगली वाजिदपुर गांव में लोगों के बीच अफवाह फैलाई थी कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार में सवार लोगों ने 3 बच्चों का अपहरण कर लिया था. सुशील ने गांव वालों में ये भी झूठ फैलाया कि जब उसने कार रुकवाने का प्रयास किया तो कार सवार ने उस पर गोली भी चलाई और फरार हो गए थे. सुशील ने यूपी डायल 100 पर भी बच्चा चोरी की झूठी कॉल कर दी थी.
मौके पर एक्सप्रेस वे थाने की पुलिस पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू की, जिन बच्चों के चोरी होने की अफवाह फैलाई गई थी उनके घर जब पुलिस पहुंची तो बच्चे अपने घर पर मिले और परिवार वालों ने अपहरण की किसी भी वारदात से साफ इनकार किया. पुलिस ने झूठी अफवाह फैलाने के आरोप में सुशील के खिलाफ धारा 274/2019 धारा 116/193/200 के तहत केस दर्ज कर लिया था.