दिल्ली में एक बार फिर शादी समारोह में सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बच्चों का गैंग सक्रिय हो गया है. दरअसल शनिवार रात दिल्ली के लोधी रोड स्थित शादी के एक कार्यक्रम में बहुत कम उम्र का एक बच्चा 60 लाख रुपये की ज्वैलरी से भरे बैग को लेकर वहां से रफूचक्कर हो जाता है.
दिल्ली के लोधी रोड स्थित इंडिया इस्लामिक सेंटर में शनिवार रात खुशी का माहौल था. हर कोई दूल्हे-दुल्हन को आशीर्वाद दे रहा था. शादी में नामचीन हस्तियों और कई वीवीआईपी मौजूद थे. उसी दौरान गहनों से भरा बैग चोरी होने की खबर से वहां हड़कंप मच गया. फौरन वहां लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए.
सीसीटीवी में जो सच सामने आया उसे देखकर सभी के होश उड़ गए. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा था कि एक बच्चा काफी देर से दुल्हन के गहनों से भरे बैग के इर्द-गिर्द मंडरा रहा था. हर वक्त उस बैग के आसपास घर का कोई ना कोई सदस्य मौजूद था. लिहाजा वह बच्चा सही मौके के इंतजार में था.
कुछ ही देर बाद बच्चे को वो मौका मिल जाता है. नजरें बचाते हुए वह बच्चा बैग के पास पहुंचता है और सभी की आंखों में धूल झोंकते हुए बैग लेकर वहां से निकल जाता है. गहनों से भरे बैग का वजन इतना ज्यादा था कि वह बच्चा सही तरह से बैग उठा भी नहीं पा रहा था लेकिन किसी तरह वह चंद मिनटों में गहनों से भरा बैग लेकर सभी की नजरों से ओझल हो जाता है.
परिजनों के मुताबिक, बैग में दुल्हन के 60 लाख रुपये की कीमत के गहने रखे हुए थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने इस मामले में इंडिया इस्लामिक सेंटर के गार्ड, कर्मचारियों और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की. पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपी बच्चे की तलाश में जुटी है. साथ ही पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बच्चा गैंग के और कितने सदस्य शादी में मौजूद थे.