scorecardresearch
 

पुलिसकर्मी की आंखों में मिर्च झोंक आरोपी की भागने की कोशिश नाकाम

नाबालिका से दुष्कर्म के आरोपी ने की भागने की नाकाम कोशिश, पुलिसकर्मी की आंख में मिर्च झोंक की भागने की कोशिश, पुलिस कर्मी ने दिखाई आंखों में मिर्च होने के बाद भी मुस्तैदी.

Advertisement
X
नाबालिग दुषर्कम का आरोपी (फोटो-आजतक)
नाबालिग दुषर्कम का आरोपी (फोटो-आजतक)

Advertisement

नाबलिका से दुष्कर्म के आरोपी के भागने की कोशिश पुलिस ने उस वक्त नाकाम कर दी जब यह आरोपी पुलिसकर्मी की आंखों में मिर्च झोंक कस्टडी से भागने की कोशिश कर रहा था. लेकिन पुलिसकर्मी की मुस्तैदी के कारण उसकी ये साज़िश नकाम हो गई.

दरअसल, आरोपी पुलिस कस्टडी से भागने की साज़िश को कॉन्स्टेबल रामचंद्र ने अपनी मुस्तैदी के चलते न केवल नाकाम कर दिया बल्कि आंखों में लाल मिर्च पाउडर की असहनीय दर्द के बावजूद दुष्कर्म के इस आरोपी मनोज को दबोचे रखा. वहीं एकाएक हुई इस वारदात से अस्पताल में भी अफरातफरी मच गई. बहरहाल पुलिस ने 6-पॉक्सो एक्ट के इस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

मनोज नाम का यह शक्स पॉक्सो एक्ट के तहत भोंडसी जेल में बंद है. आज सुबह ही इसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में लाया गया था. पुलिस को अस्पताल में ही किसीं आरोपी के किसी साथी द्वारा मिर्च पाउडर दिए जाने का शक है.

Advertisement

 गुरुग्राम के एसीपी क्राइम के मुताबिक नाबालिका से दुष्कर्म का आरोपी झज्जर का रहने वाला है और अभी राजेंद्र पार्क इलाके में रहता है. पुलिस की माने तो 19 अप्रैल 2018 को महिला पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ 14 साल की नाबालिका से दुष्कर्म का 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया था. और तभी से इसके खिलाफ कोर्ट में ट्रायल चल रहा था. लेकिन इस आरोपी के मन मे क्या चल रहा था पुलिस को इसकी भनक तक नही थी.

बहरहाल जैसे ही अस्पताल की ओपीडी में रूम नम्बर 3 के पास कॉन्स्टेबल रामचंद्र इसे लेकर पहुंचा वैसे ही इस शातिर आरोपी ने अपनी जेब मे रखी लाल मिर्च पाउडर कॉन्स्टेबल की आंखों में झोंक दी और भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन इससे पहले की यह शातिर बदमाश अपने मंसूबो में कामयाब हो पाता कॉन्स्टेबल ने आंखों में मिर्च की परवाह न करते हुए दुष्कर्म के इस आरोपी को दबोचे रखा.

यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. पुलिस की तफ्तीश में एक संदिग्ध शक्स भी सीसीटीवी में कैद हुआ है जो इस जेल बंदी के अस्पताल में जेल की गाड़ी से उतरने के बाद से लेकर मिर्च फेंके जाने तक इस शातिर बदमाश के आस पास ही था. बहरहाल पुलिस इस बात की जांच में भी जुटी है कि इस शातिर बदमाश के पास यह मिर्ची पाउडर आखिर आया कहां से. इस पूरी वारदात में इस आरोपी के साथ अस्पताल में और कौन कौन लोग शामिल थे जो इसे कस्टडी से भागाने की साजिश में इसकी मदद कर रहे थे. ऐसे तमाम बड़े सवाल है जिनकी जांच गुरुग्राम पुलिस कर रही है.

Advertisement
Advertisement