चीन में एक मां की शर्मनाक हरकत सामने आई है, जिसने अपनी नवजात बेटी को कूरियर से अनाथालय भेज दिया. कूरियर ब्वॉय ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. इस घटना की वीडियो चीन के सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. बच्ची अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
हैरान कर देने वाला यह मामला चीन की फुजोऊ इलाके का है. बच्ची को कूरियर करने वाली मां की उम्र 24 साल है. आरोपी महिला अपनी नवजात बेटी इतना परेशान हुई कि उसने पहले उसे एक पॉलीथिन बैग में पैक किया. और उसके बाद उसे कूरियर से अनाथालय भेजने की तैयारी कर ली. जब कूरियर लेने आए कर्मचारी ने पैक को चेक करना चाहा तो आरोपी मां ने मना कर दिया.
इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब कूरियर कंपनी के कर्मचारी को पैक हुए डिब्बे से अचानक किसी बच्चे के रोने की आवाज आई. जैसे ही उसने डिब्बे से पॉलीथिन निकालकर खोली वह दंग रह गया. प्लास्टिक बैग में एक नवजात बच्ची थी. उसने इस बात की सूचना तुरंत पुलिस को दी.
इसके बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. इस मामले की एक वीडियो भी चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई है. वीडियो में दिख रहा है कि पॉलीथिन बैग के अंदर बच्ची है और चारों तरफ लोगों की भीड़ लगी हुई है. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.