scorecardresearch
 

China Pingjiang children assault 12 बच्चों पर किया था चाकू से हमला, अब मिली सजा-ए-मौत

China Pingjiang children assault दोषी पाए गए किन पेंग ने गुआंग्जी जुआंग इलाके में 4 जनवरी 2017 को रसोई में इस्तेमाल किए जाने वाले एक चाकू से पार्क में खेल रहे बच्चों पर हमला कर दिया था.

Advertisement
X
चीन की सुप्रीम कोर्ट ने हमलावर की सभी अपील खारिज कर दी थी (सांकेतिक चित्र)
चीन की सुप्रीम कोर्ट ने हमलावर की सभी अपील खारिज कर दी थी (सांकेतिक चित्र)

Advertisement

चीन में साल 2017 के दौरान में एक पार्क में 12 बच्चों पर चाकू से हमला करने के जुर्म में दोषी करार दिए गए व्यक्ति को फांसी पर लटका दिया गया. चीन की सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट (एसपीसी) के हवाले से बताया गया कि दोषी किन पेंग आन को बीते शुक्रवार के दिन फांसी पर लटाकाया गया. एसपीसी ने उसकी सारी दलीलें और अपील खारिज करते हुए सजा-ए-मौत सुनाई थी.

सोमवार की चीन की राष्ट्रीय मीडिया ने यह जानकारी सार्वजनिक की. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार गुआंग्शी हुआंग ऑटोनोमस रीजन के पिंगजियांग में नानशान गांव के निवासी किन पेंग आन को पिछले शुक्रवार को सजा-ए-मौत दी गई. यह जानकारी चीन की सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट (एसपीसी) के हवाले से थी.

एसपीसी की तरफ से जारी किए गए एक बयान के अनुसार, गुआंग्जी जुआंग क्षेत्र में 4 जनवरी 2017 को किन पेंग ने रसोई में इस्तेमाल किए जाने वाले एक चाकू से पार्क में खेल रहे बच्चों पर हमला कर दिया था. जिनमें से चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि अन्य आठ बच्चों को हल्की चोटें आईं थीं.

Advertisement

सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट के मुताबिक इस घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गया था. बाद में उसने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था. इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट ऑफ शोंग्जू ने किन को मृत्युदंड सुनाया था. उसने सजा के खिलाफ अपील भी की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था.

Advertisement
Advertisement