दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक चीनी व्यापारी को जासूसी के संदेह पर गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान चार्ली पेंग के रूप में हुई है. चार्ली पेंग की गिरफ्तारी 13 सितंबर को हुई थी. फिलहाल वो पुलिस रिमांड पर है. पुलिस को आरोपी के पास से एक भारतीय पासपोर्ट और आधार कार्ड मिला है.
चार्ली का पासपोर्ट मणिपुर से जारी किया गया है. जबकि आधार कार्ड में पता दिल्ली के द्वारका इलाके का है. इसके अलावा आरोपी चार्ली पेंग के पास से एक फॉर्च्यूनर कार, साढ़े तीन लाख भारतीय करेंसी, 2000 हजार डॉलर और 22 हजार थाई करेंसी मिली है.
#Delhi Police arrested Charlie Peng, a Chinese national on Sept 13 who is in police custody since then.Indian passport&Aadhaar card were recovered from him. Rs 3.5 lakh Indian currency,2000 dollar & 22000 in Thai currency also seized.Visuals from outside Delhi police Special Cell pic.twitter.com/n5n9Hr9ZRE
— ANI (@ANI) September 21, 2018
पुलिस सूत्रों के मुताबिक चार्ली पेंग गुरुग्राम के DLF में रह रहा था और वहीं से अपनी कंपनी चला रहा था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चार्ली पेंग 5 साल से भारत में रह रहा है.
उसने मणिपुर में एक भारतीय लड़की से शादी की और मणिपुर से पासपोर्ट बनवाने में कामयाब हो गया. साथ ही वो मनी एक्सचेंज का काम भी करता था. पुलिस को ये भी शक है कि इसके तार हवाला कारोबारियों के साथ जुड़े हो सकते हैं. पुलिस सबूत जुटाने में जुटी है.