चेन्नई के हवाई अड्डे पर तैनात सीआईएसएफ के एक कॉन्स्टेबल ने खुद को गोली
मारकर आत्महत्या कर ली. अभी तक कॉन्स्टेबल की आत्महत्या की वजह साफ नहीं है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है.
चेन्नई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सीआईएसएफ का 27 वर्षीय कांस्टेबल बोलक राजवंशी यहां हवाई अड्डे के सुरक्षा दल में तैनात था. गुरुवार को अचानक उसने एअरपोर्ट पर ही अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज़ सुनकर दूसरे सीआईएसएफ जवान उसकी तरफ दौड़े लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक कांस्टेबल बोलक ने यह कदम क्यों उठाया, इसकी वजह नहीं पता चल पाई है. पुलिस उसके साथियों और परिवार वालों से बात करके किसी नतीजे पर पहुंचना चाहती है. फिलहाल, कांस्टेबल की लाश को सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले भेज दिया गया है.
इनपुट- भाषा