दिल्ली में एक बार फिर से नाइजीरियन मूल का व्यक्ति आम लोगों के गुस्से का शिकार हुआ. दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके में लोगों ने नाइजीरियन की पिटाई कर दी. इस पूरी घटना को किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया.
दरअसल, यह मामला सोमवार दोपहर का है, जब एक नाइजीरियन मूल का व्यक्ति द्वारका मोड़ के पास अपने दोपहिया वाहन से गलत दिशा में जा रहा था, उसने हेलमेट भी नहीं लगाया था. इसके बाद ट्रैफिक सिग्नल के पास तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसे रोका और गाड़ी के कागज मांगे. जिसके बाद आरोप है कि अफ्रीकी मूल के व्यक्ति ने पुलिसकर्मी से हाथापाई शुरू कर दी. हाथापाई के दौरान पुलिसकर्मी की वर्दी भी फट गई.
इस दौरान वहां बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए लोगों ने जब देखा कि नाइजीरियन पुलिसकर्मी पर भारी पड़ रहा है तो लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. इस पूरी घटना को किसी व्यक्ति ने अपने फ़ोन में कैद कर लिया. बताया जा रहा है कि घटना के बाद दोनों पक्ोंष को थाने बुलाया गया था लेकिन बाद में समझौता हो गया. लेकिन जब ये वीडियो तेजी से वायरल हुआ तो इस संबंध में मोहन गार्डन पुलिस स्टेशन में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तरफ से शिकायत भी दी गई. इसके बाद दोनों पक्षों को एक बार फिर पुलिस थाने बुलाया गया है.
आलाधिकारियों का कहना है कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले भी नाइजीरियन मूल के लोगों और स्थानीय लोगों के बीच टकराव की खबरें, दिल्ली और उसके आसपास की जगहों से आती रही हैं.
मार्च 2017 में दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एक व्यक्ति की ड्रग्स के ओवरडोज से मौत हो गई थी. इसके लिए स्थानीय लोग नाइजीरियन मूल के लोगों को इसका जिम्मेदार मानते थे. उनका आरोप था कि ये लोग ग्रेटर नोएडा में ड्रग्स का धंधा करते हैं और युवकों को ड्रग्स बेचते हैं. 27 मार्च को विरोध प्रदर्शन के दौरान पास के मॉल में घूम रहे कुछ नाइजीरियन छात्रों पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया था. जिसके बाद इस मामले ने नस्लीय हिंसा का रूप ले लिया. ग्रेटर नोएडा में रहने वाले नाइजीरियाई छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया. प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की. मौके पर पहुंची पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा था.
अक्टूबर 2017 में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें कुछ लोग एक नाइजीरियन मूल के व्यक्ति को खंभे से बांधकर रॉड, लाठी, डंडे से पिटाई कर रहे थे. दरअसल, लोगों का आरोप था कि नाइजीरियन व्यक्ति नशे की हालत में चोरी की घटना को अंजाम दे चुका था जिसके चलते लोगों ने उसे पकड़ा.
नवंबर 2018 में अंसल प्लाजा मॉल में नाइजीरियाई छात्र की पिटाई की गई थी. रेस्तरां संचालक से बिल के विवाद के दौरान जुटे लोगों ने मारपीट की और वहां से फरार हो गए.