गुजरात के वडोदरा स्थित पारूल यूनिवर्सिटी में भारतीय और विदेशी मूल के छात्रों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. इस घटना में 20 से ज्यादा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल छात्रों का यूनिवर्सिटी के ही हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने इस मामले में 8 विदेशी और 10 भारतीय छात्रों को गिरफ्तार किया है.
घटना रविवार रात की है, जब यूनिवर्सिटी के इंटरनेशनल हॉस्टल के पास से भारतीय छात्र गुजर रहे थे. इसी दौरान विदेशी मूल के छात्रों से उनकी कहासुनी हो गई. देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई और वहां छात्रों के दोनों गुटों के बीच जमकर हाथापाई हुई.
इस घटना में अफगानिस्तान के 6 छात्र, युगांडा के 2 छात्र, कांगो से पढ़ने आए 1 छात्र और 12 भारतीय छात्रों को गंभीर रूप से चोटें आईं हैं. सभी घायल छात्रों को यूनिवर्सिटी के ही हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. बताते चलें कि इस दौरान उग्र छात्रों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव भी किया.
Vadodara (Gujarat): Clash broke out between students of Parul University, late last night. Almost 20 students injured. pic.twitter.com/tm6OqvqCRn
— ANI (@ANI_news) 6 February 2017
यूनिवर्सिटी के अन्य छात्रों की मानें तो इस पूरी घटना की शुरूआत एक हफ्ते पहले हुई थी. दरअसल उस समय भारतीय छात्रों की विदेशी मूल के छात्रों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. जिसके बाद से ही दोनों छात्र गुटों के बीच तनाव बरकरार था. रविवार रात दोनों छात्र गुट एक बार फिर आमने-सामने हो गए, नतीजतन छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई. पुलिस ने इस मामले में 18 छात्रों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल यूनिवर्सिटी कैंपस में तैनात कर दिया गया है.