यूपी के अंबेडकर नगर में मतगणना के दौरान रविवार देर रात काफी हंगामा हुआ. इसमें पूर्व बसपा मंत्री लालजी वर्मा के बेटे विकास वर्मा और पुलिसकर्मियों के बीच तकरार हो गई. इसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया. इसको लेकर बसपा समर्थकों ने मतगणना स्थल पर जमकर उपद्रव और पथराव किया, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. इसके बाद पुलिस ने उपद्रवियों को जमकर पीटा.
जानकारी के मुताबिक, जिले के टांडा विकासखंड क्षेत्र की मतगणना का कार्य रविवार की सुबह से शांतिपूर्वक चल रहा था. रात में पूर्व मंत्री लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा के एजेंट उनके बेटे विकास वर्मा और पुलिसकर्मियों के बीच कहासुनी हो जाने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद मतगणना परिसर के बाहर मौजूद बसपा समर्थकों का हुजूम उग्र हो गया और पथराव शुरू कर दिया.
पथराव के बाद स्थिति को संभालने के लिए पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक और एडीएम समेत कई अधिकारी जिले के कई थानों से पुलिस फोर्स बुलाकर उपद्रव करने वाले लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है. उपद्रव करने वाले लोग मतगणना स्थल के स्ट्रांग रूम पर पथराव और परिसर से बाहर फायरिंग कर रहे थे. इस मामले में कार्रवाई की जा रही है.