मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले के बोकडिय़ा गांव में युवक-युवती के भागने के मामले में समझौते की शर्त पूरी न करने पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. यहां, कथित प्रेम प्रसंग के चलते डेढ़ साल पहले गांव से भागे युवक-युवती को लेकर बड़ा बवाल हो गया और दिवाली रात हुई हिंसा में 4 लोग मारे गए.
दरअसल, भागने के दौरान लड़की घर से मां के एक किलो चांदी के जेवर ले गई थी. ऐसे में दोनों के परिवारों में समझौते के बावजूद जेवर नहीं लौटाए जाने से नाराजगी के चलते दोनों पक्ष भिड़ गए. गुरुवार को दिवाली की रात दोनों परिवार आपस में परंपरागत हथियारों से भिड़ गए. इस खूनी झड़प मे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
7 आरोपियों पर मामला दर्ज
दोनों पक्षों के दो-दो लोग इस हिंसक झडप मे मारे गए हैं. रात में ही मौके पर पहुंचे एसपी ने बताया कि मामले में हत्या की दो क्रास FIR दोनों पक्षों के विरुद्ध दर्ज कर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हत्याकांड के बाद गांव मे सन्नाटा पसरा है और पुलिस तैनात की गई है.
मामले में सात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि बाकी की तलाश की जा रही है. पुलिस इस संबंध में भी और जानकारी जुटा रही है.