दिल्ली के रामजस कॉलेज में छात्र संगठन एबीवीपी और आइसा के बीच जमकर मारपीट हुई है. कॉलेज में मंगलवार को हुए आर्ट फेस्ट में जेएनयू के उमर खालिद को बुलाने पर दोनों गुटो के बीच जमकर विवाद हुआ था. इसके बाद बुधवार की दोपहर लेफ्ट छात्र संगठन आइसा से जुड़े छात्र गेट पर जमा हो गए थे.
जानकारी के मुताबिक, छात्र संगठन आइसा की प्रोटेस्ट मार्च की योजना थी, लेकिन एबीवीपी गुट के छात्र उनसे भिड़ गए. दोनों के बीच नारेबाजी के बाद जमकर मारपीट हुई. इसी बीच पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर दिया. इस विवाद को कवर कर रहे कुछ पत्रकारों से भी हाथापाई हुई है. उनके कैमरे तोड़ दिए गए हैं.
Delhi: Clash between AISA and ABVP students over cancellation of JNU student Umar Khalid's talk at Ramjas College. pic.twitter.com/vJFnkg2UGQ
— ANI (@ANI_news) February 22, 2017
बताया जा रहा है कि रामजस कॉलेज में एबीवीपी और आइसा के बीच हुए इस बवाल के बाद कॉलेज परिसर को खाली करा लिया गया है. वहां भारी संख्या पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस के आलाधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. स्वराज इंडिया पार्टी के संस्थापक योगेंद्र यादव ने भी इस घटना की निंदा की है.
More disturbing report from #Ramjas college, DU, today.
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) February 22, 2017
Students locked inside college, being beaten and threatened, while police watches.
डीयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष सतेंद्र अवाना का कहना है कि उमर खालिद को इस परिसर में एंट्री नहीं दी जाएगी. जेएनयू में इन लोगों ने जिस प्रकार भारत विरोधी नारे लगाए हैं, अब ये दिल्ली विश्वविद्यालय में आकर माहौल खराब करना चाहते हैं. लेफ्ट की शेहला राशिद का कहना है कि यहां एबीवीपी की गुंडागर्दी चल रही है.