राजधानी दिल्ली में दसवीं के एक छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. नाबालिग छात्र दोस्तों के बीच हो रही मारपीट में बीच बचाव कर रहा था, तभी एक अन्य लड़के ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
हत्या की यह सनसनीखेज वारदात पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके की है. जहां सरकारी स्कूल की कक्षा दस में पढने वाला छात्र आकाश मंडावली इलाके में अपने परिवार के साथ रहता था. शुक्रवार को वह किसी वजह से स्कूल नहीं गया था. देर शाम वह स्कूल से पास से गुजरा तो उसने देखा कि उसके कुछ दोस्तों में मारपीट हो रही है. तभी वह बीच बचाव करने के लिए उनके बीच पहुंच गया.
मगर इसी दौरान एक लड़के ने 17 वर्षीय आकाश पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. चाकू के वार से लहूलुहान होकर आकाश वहीं सड़क पर गिर पड़ा. मौके जमा हुए लोगों ने उसे अस्पताल में दाखिल कराया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. आकाश दम तोड़ चुका था.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को खेलने के दौरान आपसी विवाद में दोस्तों के साथ आकाश का झगड़ा हुआ था. इसीलिए वह शुक्रवार को स्कूल नहीं गया था. शाम को उसने स्कूल के पास ही उसके दोस्त राहुल और अजय के साथ आरोपी गुलशन को मार पिटाई करते देखा. वो बीच बचाव करने गया तो गुलशन ने उसे ही मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने कुछ लड़कों को हिरासत में भी लिया है.जिनसे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी गुलशन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.