हरियाणा के सोनीपत में कत्ल की कोशिश का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. गोली चलाने वाला कोई पेशेवर अपराधी नहीं बल्कि एक ITI स्टूडेंट है. उसने क्लासरूम में ही अपने साथी की जान लेने की कोशिश की. गोली मारने की यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि घटना के वक्त क्लासरूम में काफी छात्र मौजूद हैं. कोई शिक्षक नजर नहीं आ रहा है. बताया जा रहा है कि मामूली कहासुनी के बाद आरोपी ने अपने साथी स्टूडेंट को गोली मार दी. आरोपी के साथ एक छात्र और नजर आ रहा है.
#WATCH: One classmate shoots another inside a classroom of ITI Sonipat. Police says investigation is underway. #Haryana. pic.twitter.com/EW5tPnm2Vk
— ANI (@ANI) September 2, 2017
गोली मारने के बाद वहां हड़कंप मच जाता है. दोनों आरोपी छात्र मौके से भाग निकलते हैं. क्लासरूम में मौजूद अन्य स्टूडेंट्स ने घायल छात्र को उठाया और बाहर ले गए. शिक्षकों की मदद से उसे पास ही स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया.
घायल छात्र अभी आईसीयू में है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी छात्र की पहचान कर ली गई है. पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है.