उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक धर्मगुरू का शव एक पेड़ से लटका मिला. पुलिस ने सूचना मिलने पर शव को कब्जे में ले लिया. मामले की छानबीन की जा रही है.
मामला मुजफ्फरनगर के नगला राय गांव का है. स्थानीय थाने के एसएचओ कमल सिंह ने बताया कि बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव के एक पेड़ पर 45 वर्षीय एक धर्मगुरू का शव पेड़ से लटका मिला है.
सूचना मिलने के फौरन बाद पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में ले लिया. एसएचओ के मुताबिक मृतक के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने कहा कि संभवत: यह मामला खुदकुशी का है.
पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की छानबीन जारी है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.