scorecardresearch
 

घर से बुलाकर कपड़ा कारोबारी की निर्मम हत्या

दिल्ली लक्ष्मी नगर के जे-एक्सटेंशन में बीती रात एक कपड़ा व्यापारी की सरेराह चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. व्यापारी रात घर में सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उन्हें गली के बाहर बुलाया. बाहर आते ही चाकुओं से गोदकर मार डाला. इसके बाद हमलावर आसानी से फरार हो गए. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
दिल्ली के लक्ष्मी नगर की घटना
दिल्ली के लक्ष्मी नगर की घटना

दिल्ली के लक्ष्मी नगर के जे-एक्सटेंशन में बीती रात एक कपड़ा व्यापारी की सरेराह चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. व्यापारी रात घर में सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उन्हें गली के बाहर बुलाया. बाहर आते ही चाकुओं से गोदकर मार डाला. इसके बाद हमलावर आसानी से फरार हो गए. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, ये घटना जे-एक्सटेंशन में चौरसिया पान भंडार के सामने हुई. इसके साथ वाली गली में कपड़ा व्यापारी सुभाष यादव (39) का परिवार रहता है. सुभाष रात में खाना खाकर सोने की तैयारी में थे. करीब 10:30 बजे दरवाजे पर किसी ने दस्तक दी. उन्हें गली के बाहर मिलने बुलाया. फोन करके बाहर आने का दबाव बनाया.

हत्यारे फरार, रंजिश में किया मर्डर
सुभाष उनसे बात करने गली में पहुंचे. कहासुनी के चलते उन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. इस दौरान आसपास लोगों की भीड़ जमा चुकी थी, लेकिन लोग दहशत से जड़ रह गए, जब तक कोई कुछ कर पाता, हमलावर फरार हो गए. सुभाष को उनकी पत्नी और कुछ लोग नजदीक के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत बताया.

पुलिस को हत्यारों के सुराग मिले
पत्नी का आरोप है कि हत्यारे पूरी प्लानिंग से आए थे, जिस समय उन्होंने हमला किया, स्ट्रीट लाइट बंद हो गई थी. सुभाष के छोटे भाई ने पुलिस को बताया कि उनके भाई का करोड़ों के लेन-देन का विवाद चल रहा था. उन्होंने उनके बिजनेस पार्टनर पर शक जताया है. इस तरह पुलिस को कई सुराग मिल चुके हैं. पुलिस सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है.

Advertisement
Advertisement