सीएम योगी आदित्यनाथ के कमान संभालते ही बीजेपी घोषणा पत्र में शामिल एंटी रोमियो स्कवॉड के लिए फटाफट आदेश जारी कर दिया. एक दिन के अंदर डीजीपी के आदेश के बाद तमाम शहरों में एंटी रोमियों स्कवॉड सड़कों पर नजर भी आने लगी हैं. लड़कियों के स्कूल और कॉलेज के पास से गुजरने वाले लड़कों से पूछताछ की जा रही है. उनके परिवार से फोन करके तहकीकात पूछी जा रही है. मनचलों को हिरासत में लिया जा रहा है. यूपी के तमाम शहरों में पुलिस की टीम बेहद सक्रिय है.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर, बांदा सहित कई प्रमुख शहरों में कार्रवाई के साथ बुधवार को लखीमपुर खीरी में एंटी रोमियो स्कवॉड ने गर्ल्स स्कूल के बाहर खड़े दर्जनों मनचलों को पकड़ कर थाने भेज दिया. पकड़े गए छात्रों ने अपनी गलती मानते हुए आगे से ऐसी हरकत न करने के लिए माफी मांगी. इसके बाद पुलिस का ये अभियान कॉलेज और मार्केट में भी जारी रहा. यहां से भी बड़ी संख्या में मनचलों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.
एंटी रोमियो स्कवॉड के लिए आदेश
यूपी चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी तकरीबन हर रैली में महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाते थे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी एंटी रोमियो स्कवॉड का खास जिक्र किया करते थे. यूपी में सरकार बनते ही नए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी. हर जिले में एंटी रोमियो दल गठित करने का आदेश भी जारी कर दिया गया. नए आदेश के तहत जोनल आईजी अपने अपने क्षेत्र के एंटी रोमियो स्कवॉड की मॉनिटर करेंगे.
हिरासत में लिए गए संदिग्ध लड़के
इसके अगले ही दिन कार्रवाई अमल में नजर आने लगी. लखनऊ में तो महिला स्कूल, कॉलेज और मॉल जैसी भीड़ भाड़ वाली जगहों पर खाकी का रंग छाया रहा. पीलीभीत में कार्रवाई करते हुए महिला पुलिस की टीम ने इन पांच लड़कों को हिरासत में लिया. उनके परिवार वालों को बुलाकर उनके बारे में जानकारी दी गई. मुजफ्फरनगर में पुलिस ने स्कूल, कॉलेज और पार्कों में खास निगरानी रखी. लड़कियों से पूछा कि कोई उन्हें परेशान तो नहीं करता. लड़कियों को पुलिस अधिकारियों के नंबर भी दिए गए.
गर्ल्स स्कूल-कॉलेज में पुलिस तैनात
मेरठ पुलिस की एक टीम में शहर के तमाम गर्ल्स स्कूल और कॉलेज के चक्कर काटती रही. पुलिस अधिकारियों ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ कॉलेजों के बाहर खड़े दर्जनों लड़कों से पूछताछ की और कुछ को हिरासत में लिया. इस नई मुहिम से लड़कियां बेहद खुश हैं. कानून व्यवस्था यूपी के लिए बड़ा मुद्दा रहा है. महिलाओं सुरक्षा को लेकर शहरों में एंटी रोमियो स्कवॉड की गश्त से निश्चित ही माहौल बदलेगा. लेकिन गांव में दबंगों की शिकार महिलाओं के लिए नई सरकार क्या करेगी. इसका इंतजार है.