झारखंड के गुमला में बुधवार को एक छात्र ने कॉलेज के प्रिंसिपल को मौत के घाट
उतार दिया. प्रिंसिपल के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी छात्र के
खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, कार्तिक ओरांव कॉलेज के प्रिंसिपल शशि भूषण प्रसाद की उनके कार्यालय में एक तेज धार हथियार से हत्या कर दी गई. छात्र ने उनके गर्दन पर हमला किया था. उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
वहीं, एक दूसरी घटना में खूंटी जिले में मंगलवार रात एक पुजारी चामु पूर्ती की हत्या संदिग्ध माओवादियों ने कर दी. पुलिस के मुताबिक, पुजारी जब सो रहा था तो कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. पुलिस केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है.