महाराष्ट्र के ठाणे में एक ऑटोरिक्शा चालक सहित बदमाशों के एक समूह ने 22 वर्षीय एक कॉलेज छात्र पर हमला कर करके गंभीर रूप से घायल कर दिया. छात्र ऑटोरिक्शा में यात्रा कर रहा था. घायल अवस्था में छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करके इस मामले की जांच कर रही है. सभी आरोपी फरार हैं.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना रविवार देर रात यहां वागले एस्टेट के साथे नगर इलाके में उस समय हुई जब राहुल पांडे नामक छात्र अपने दोस्त के जन्मदिन पार्टी में जा रहा था. इसके लिए वह एक ऑटो में सवार हुआ. रास्ते में जब पांडे शौच के लिए ऑटो से उतरा तो चालक पवन तिवारी सहित उसके तीन दोस्तों ने उससे सिगरेट खरीदने के लिए पैसे मांगे.
राहुल पांडे ने जब इससे इंकार किया दिया तो उनके बीच तकरार हो गई. पवन तिवारी से नाराज तीनों ने उस पर हमला कर दिया. इसके बाद हमलावरों ने उसे ऑटो में बिठा लिया. उसे जबरन एक नजदीकी सुनसान जगह पर ले गए. जब उसने ऑटो से कूद कर भागने का प्रयास किया, तो आरोपी ने एक तलवार से उस पर हमला किया.
छात्र एक अन्य रिक्शा में सवार होकर घटनास्थल से भागने में सफल हो गया. सोमवार तड़के यहां के सिविल अस्पताल में भर्ती हुआ. वागले इस्टेट पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया. हालांकि, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. सभी चारों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.