अमेरिका के ओहियो में ममता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक छात्रा ने टॉयलेट में बच्ची को जन्म दिया और बड़ी बेरहमी से उस नवजात को कूड़ेदान में फेंक दिया. अदालत ने आरोपी छात्रा के इस कृत्य को जघन्य करार देते हुए दोषी पाया और उसे उम्रकैद की सजा सुनाई.
ओहियो के न्यू कॉंकोर्ड शहर में एक छात्रा के कृत्य से मां की ममता पर बड़ा ही गहरा कलंक लगा है. घटना के मुताबिक, 21 वर्षीय छात्रा एमिली शहर के एक निजी कॉलेज में पढ़ती थी और यहीं एक हॉस्टल में रहती थी. एमिली को मौज-मस्ती, घूमना-फिरना, पार्टी करना बेहद पसंद था.
इसी दौरान एमिली के किसी शख्स से संबंध बनें और वो गर्भवती हो गई. एमिली को जब इस बात का पता चला तो उसने अपने गर्भवती होने की बात सबसे छिपाने का फैसला किया. वो अब ढीले-ढाले कपड़े पहनने लगी थी. एमिली कहीं बाहर आने-जाने पर अक्सर अपने पेट पर या तो तकिया रख लेती थी या फिर किसी चीज से अपने पेट को छिपा लेती थी.
हॉस्टल में उसके साथ रहने वाली लड़कियों ने कई बार एमिली से ऐसा करने की वजह पूछी लेकिन हर बार वो इस बात को टाल दिया करती थी. हालांकि उसकी दोस्तों को कई बार उसके गर्भवती होने का शक हुआ था, लेकिन अपने गर्भवती होने की बात एमिली नकार दिया करती थी.
एक दिन एमिली के पेट में अचानक दर्द हुआ और वो टॉयलेट की तरफ भागी. फिर वहीं हुआ जिस बात पर सभी को शक था. एमिली ने टॉयलेट में एक बेटी को जन्म दिया लेकिन उसे अपनी मौज-मस्ती के आड़े आते देख एमिली ने उस नवजात को पॉलीथीन में लपेट कर कूड़ेदान में फेंक दिया. एमिली की दोस्त जब वहां पहुंची तो उन्हें खून से सना टॉयलेट देख कुछ शक हुआ.
जिसके बाद उन्होंने बाहर रखे कूड़ेदान को खोलकर देखा. कूड़ेदान देख सभी सन्न रह गए. दरअसल उसमें एक पॉलीथीन में लिपटी नवजात बच्ची की लाश थी. उन्होंने हॉस्टल वार्डन को इस बारे में बताया और वॉर्डन ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने आरोपी एमिली को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में पहले तो एमिली उसे अपना बच्चा मानने से इंकार करने लगी लेकिन सख्ती से पूछताछ में उसने गुनाह कुबूल कर लिया. पुलिस की तफ्तीश में यह बात सामने आई कि एमिली ने जान-बूझकर ऐसे घिनौने कृत्य को अंजाम दिया था. एमिली ने पुलिस को फिर गुमराह करने की कोशिश की.
उसने पुलिस को बताया कि जब उसने बच्ची को जन्म दिया तो वह मरी हुई थी. मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सच सामने आ गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची जन्म के समय सामान्य हालत में थी. दम घुटने की वजह से बच्ची की मौत हुई थी. इस जघन्य अपराध के लिए एमिली को अदालत ने दोषी पाते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई.