फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल पर मारपीट का आरोप लगा है. एक्टर पर दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल के अंदर नाइट क्लब में मारपीट करने का आरोप है. इस मारपीट में एक शख्स को सिर में चोट आई है. हाल में अा रही खबरों के मुताबिक अर्जुन रामपाल ने कहा कि मैं जब सो के उठा तो मुझे पता चला कि ऐसी खबरें आ रही हैं कि मैं अपने किसी फैन को चोट पहुंचाई है लेकिन एेसा कुछ नहीं है. ऐसी खबरें आती कहां से हैं. मैं किसी के साथ मारपीट नहीं की.
Woke up to be flooded by messages of assaulting a fan? Where do people make this news up from? Not assaulted anyone: Arjun Rampal (File Pic) pic.twitter.com/PUfNjZiD7A
— ANI (@ANI_news) April 9, 2017
पीड़ित के मुताबिक वो अपने दोस्तों के साथ नाइट क्लब गया था, जहां अर्जुन रामपाल डीजे प्ले कर रहे थे. आरोप है कि उन्होंने प्ले करने के दौरान भीड़ की तरफ कैमरा फेंका, जिससे युवक को काफी चोट आई. पीड़ित ने जब वजह जानने की कोशिश की तो बाउंसर्स से उसे बाहर निकाल दिया. दरअसल, फोटोग्राफर द्वारा फोटो लेने पर अर्जुन नाराज हो गए और कैमरा छिनकर फेंक दिया.
घटना सुबह साढ़े तीन बजे की है. हालांकि पीड़ित पक्ष की तरफ से पुलिस में शिकायत दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.