भोजपुरी के स्टार गायक मोहन राठौर की पत्नी ने गाजीपुर के दिलदानगर थाने में अपने सास-ससुर के खिलाफ उत्पीड़न के मामले की तहरीर दी है. इसके बाद पुलिस ने मोहन राठौर के पिता को हिरासत में ले लिया. हालांकि, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार सुबह मोहन की पत्नी ने अपने भाई के साथ थाने पहुंचकर मारपीट का आरोप लगाते हुए सास-ससुर के खिलाफ तहरीर दी. इसके बाद मोहन के पिता को हिरासत में ले लिया गया.
बताते चलें कि युवा गायक मोहन भोजपुरी चैनल महुआ पर चले 'सुर-संग्राम' से चर्चित हुए थे. वह इस गायन प्रतियोगिता के विजेता रहे हैं. इनके कई अलबम आ चुके हैं. उन्हें फिल्मों के लिए गाने का मौका भी मिला है. वह यूपी के गाजीपुर के रहने वाले हैं.