scorecardresearch
 

कांग्रेस नेता अमृता धवन से हुई थी लूट, ठक-ठक गैंग का बदमाश गिरफ्तार

ऑल इंडिया कांग्रेस की सदस्य और दिल्ली कांग्रेस की नेता अमृता धवन के साथ लूपपाट के मामले में पुलिस ने ठक-ठक गैंग के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी का नाम राहुल है. वह दिल्ली के मदनगीर का रहने वाला है. पुलिस ने मामले में पूछताछ के बाद आरोपी राहुल को जेल भेज दिया है.

Advertisement
X
अमृता धवन (फोटो- ट्विटर)
अमृता धवन (फोटो- ट्विटर)

Advertisement

ऑल इंडिया कांग्रेस की सदस्य और दिल्ली कांग्रेस की नेता अमृता धवन के साथ लूपपाट के मामले में पुलिस ने ठक-ठक गैंग के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी का नाम राहुल है. वह दिल्ली के मदनगीर का रहने वाला है. पुलिस ने मामले में पूछताछ के बाद आरोपी राहुल को जेल भेज दिया है. साथ ही पुलिस राहुल के एक और साथी की तलाश कर रही है.

आपको बता दें कि अमृता धवन से दिल्ली के कैंट इलाके में 2 बाइक सवार बदमाशों ने 60 हजार रुपये उस वक्त लूट लिए थे, जब वो दिल्ली कैंट इलाके के एक अस्पताल में मिलने जा रही थीं. लूटपाट की इस वारदात के बाद अमृता धवन ने ट्वीट कर बताया था, 'मेरे साथ लूट हुई. मैं घबरा गई. हैरानी की बात ये है कि लूटेरे पैसा छीनने के बाद खाली बैग मेरे मुंह पर फेंककर भाग गए.' धवन ने दिल्ली कैंट पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी.

Advertisement

दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (DUSU) की पूर्व अध्यक्ष अमृता धवन ने बताया कि उनके साथ साउथ-वेस्ट दिल्ली में लूट की घटना हुई. शिकायत के मुताबिक, ट्रैफिक सिगनल पर जब अमृता धवन खड़ी थीं तो कुछ लोगों ने उनके टायर पंचर होने की तरफ इशारा किया. दोनों युवक स्कूटर पर सवार थे और धवन कार में थी. इसके बाद वह टायर देखने के लिए वह रुकीं. धवन ने बताया कि जब वह अपनी गाड़ी का टायर चेक कर रही थीं तो दो लोग वहां स्कूटर से पहुंचे और कार की पीछे वाली सीट पर पड़ा उनका हैंड बैग लेकर फरार हो गए.

Advertisement
Advertisement