तेलंगाना में स्थानीय कांग्रेस नेता को पत्नी की हत्या के आरोप में गरिफ्तार किया गया है. वह अफनी पत्नी को अस्पताल लेकर पहुंचा था. पत्नी के सिर में गंभीर चोट लगी हुई थी और शरीर पर अन्य चोटों के भी निशान थे. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी. पुलिस की जांच में आरोपी की बताई कहानी झूठी निकली. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पत्नी की हत्या का केस दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के मुताबिक, 14 जुलाई को कांग्रेस नेता वल्लभ रेड्डी (28) अपनी पत्नी को घायल अवस्था में शहर के निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए पहुंचा था. उसने बताया था कि पत्नी के सिर में चोट लग गई है. इलाज के दौरान वल्लभ की पत्नी की मौत हो गई थी. पुलिस की पूछताछ में वल्लभ ने पत्नी को लगी चोट के बारे में झूठी कहानी बताई थी.
पोस्टमार्टम में सामने आया था कि महिला के साथ मारपीट की गई थी. उसके सिर और शरीर पर मारपीट से लगी चोट के निशान थे. पुलिस ने वल्लभ को 26 जुलाई को हिरासत में ले लिया था. फिर उससे नारायणगुडा थाना पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की थी. जिसमें आरोपी ने सारी सच्चाई बता दी थी.
सिर को दीवार पर दे मारा था
वल्लभ ने पुलिस को बताया कि 14 जुलाई को दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इस दौरान हाथापाई भी हुई थी. गुस्से में आकर उसने पत्नी को पीटा था और पत्नी के सिर को दीवार पर दे मारा था. इसके बाद दरवाजे की चौखट पर भी पत्नी को पटका था. घर के फर्श पर खून फैल गया था, जिसे उसने साफ कर दिया था. फिर गंभीर घायल पत्नी को इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचा था और झूठी कहानी बताई थी. पुलिस का कहना है कि आरोपी की मार से महिला को इंटरनल चोट भी आई थीं.
15 महीने पहले ही हुई थी शादी
पुलिस के मुताबिक, आरोपी की शादी 15 महीने पहले ही हुई थी. महिला के पिता ने इस मामले में केस दर्ज कराया था. शुरुआत में सीआरपीसी की धारा 174 में केस दर्ज किया गया था. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद बदलाव कर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 201 (अपराध के सबूतों को गायब करना) में की गई है.