scorecardresearch
 

पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम के रिश्तेदार की अगवा करके हत्या

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के एक रिश्तेदार की अगवा करके हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. 47 वर्षीय शिवमूर्ति पेशे से गारमेंट एक्सपोर्टर थे. पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के एक रिश्तेदार की अगवा करके हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. 47 वर्षीय शिवमूर्ति पेशे से गारमेंट एक्सपोर्टर थे. वो 24 जून को अचानक लापता हो गए थे, जिसके बाद 25 जून को उनके परिवार ने तिरुपुर पुलिस स्टेशन में गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पुलिस के मुताबिक शिवमूर्ति का तीन लोगों के एक गैंग ने अपहरण किया और फिर हत्या कर दी. शिवमूर्ति को पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम का रिश्तेदार बताया जा रहा है.

पुलिस को शिवमूर्ति की लग्जरी कार वेलोर हाईवे के पास मिली थी. इस कार का पता उसमें लगे जीपीआरएस के जरिए लगाया गया.

Advertisement

इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनका नाम गूथामन, विमल और मणिभारती है. ये तीनों कोयंबटूर के रहने वाले हैं. पुलिस पूछताछ में तीनों ने शिवमूर्ति के अपहरण करने और फिर कोयंबटूर के नजदीक मेट्टापालयम में हत्या करने की बात कबूली है.

इसके अलावा पुलिस ने एक और व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने हत्या के बाद शिवमूर्ति के शव को होसुर के पास एक झील में दफना दिया. फिलहाल पुलिस अगवा करने और हत्या करने की वजह का पता लगा रही है.

Advertisement
Advertisement