दिल्ली में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े कांग्रेस कार्यकर्ता और उसकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने दंपति के घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस बदमाशों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.
मामला दिल्ली के बिजवासन का है. मृतक कांग्रेस कार्यकर्ता का नाम संजय और उसकी पत्नी का नाम ललिता था. चश्मदीदों ने बताया कि बदमाशों ने इलाके में पहले संजय के बारे में पड़ताल की. जब बदमाशों को पता चला कि संजय घर पर मौजूद है, बदमाश फौरन घर में घुसे और संजय और उसकी पत्नी ललिता पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी.
गोलियों की आवाज से गूंज उठे बिजवासन में हड़कंप मच गया. संजय और ललिता की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
पुलिस के मुताबिक, संजय के घर पर पुलिस को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत पार्टी के आला नेताओं के साथ संजय की काफी तस्वीरें मिली हैं. वहीं पुलिस ने बताया कि लकवा होने के कारण संजय ठीक से चल-फिर नहीं पाता था. फिलहाल इस दोहरे मर्डर के पीछे आपसी रंजिश है या जमीन-जायदाद या फिर पैसा. पुलिस इन सवालों के जवाब तलाशने में जुटी है.