scorecardresearch
 

Bharat Jodo Yatra के दौरान PCC सदस्य मिस्बाहुल एन हक से मारपीट, Video आया सामने

कौशाम्बी में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मारपीट हो गई. गाड़ियां टकराने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दो गुट आपस में भिड़ गए. बीच-बचाव के दौरान पीसीसी सदस्य और जिला महासचिव मिस्बाहुल एन हक को भी पीटा गया. बाद में किसी तरह मामला शांत कराया गया. कौशाम्बी कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा है कि मारपीट करने वाला कांग्रेस का नहीं था.

Advertisement
X
कौशांबी में गाड़ी टकराने पर भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता.
कौशांबी में गाड़ी टकराने पर भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता.

यूपी के कौशाम्बी पहुंची कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पार्टी के एक गुट के कार्यकर्ता जिला महासचिव के चालक को पीटने लगे. सूचना मिलने के बाद कांग्रेस के पीसीसी सदस्य और जिला महासचिव मौके पर पहुंचे, तो दूसरे गुट के कार्यकर्ताओं ने उन्हें भी पीट दिया.

Advertisement

हालांकि, पदयात्रा में शामिल हुए कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के पहुंचते ही कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने मामला शांत कराया. इस दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मामला शांत होने के बाद दोनों पक्ष कोखराज थाना पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट की शिकायक दर्ज कराई. अब कोखराज थाना पुलिस घटना की जांच कर रही है. 

देखें वीडियो...

जाम लगा, गाड़ियां टकराई और हुआ विवाद

दरअसल, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में कौशाम्बी पहुंची थी. यात्रा सबसे पहले भरवारी नगर पालिका परिषद पहुंची. यहां पर पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया.

यात्रा के पहुंचते ही भरवारी नगर पालिका परिषद इलाके में वाहनों की लंबी कतार लग गई. भरवारी रेलवे क्रॉसिंग के पास जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. यात्रा में शामिल कांग्रेस के पीसीसी सदस्य और जिला महासचिव मिस्बाहुल एन हक की गाड़ी भी फंस गई.

Advertisement

इस दौरान उनकी गाड़ी दूसरे गुट के कार्यकर्ता के वाहन से भिड़ गई. टक्कर से नाराज हुए दूसरे गुट के कार्यकर्ता ने जिला महासचिव एन हक के गाड़ी चालक को पीटना शुरू कर दिया. मारपीट की खबर लगते ही जिला महासचिव कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे.

देखें वीडियो...

पीसीसी सदस्य जिला महासचिव मिस्बाहुल एन हक को भी पीटा

मौके पर कांग्रेस पीसीसी सदस्य जिला और महासचिव मिस्बाहुल एन हक पहुंचने पर उन्हें देखते ही दूसरे गुट के कार्यकर्ता आग बबूला हो गए. उन लोगों ने मिस्बाहुल सहित उनके कार्यकर्ताओं को लाठी-डंडे और लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया.

इसकी वजह से वहा अफरा-तफरी का माहौल हो बन गया. मगर, जैसे ही प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय वहां पहुंचे, तो उन्हें देखकर मारपीट बंद हो गई. 

मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

जिस समय दोनों गुटों के बीच मारपीट हो रही थी, उस दौरान का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो वायरल होते ही एक बार फिर हड़कंप मच गया. इसके बाद दोनों पक्ष कोखराज थाना पहुंचे, जहां पर एक दूसरे के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मारपीट करने वाले नहीं थे कांग्रेस के लोग - जिलाध्यक्ष कांग्रेस कौशाम्बी

मारपीट की इस घटना को लेकर जिलाध्यक्ष कांग्रेस कौशाम्बी अरुण विद्यार्थी का कहना है कि गाड़ी टकराने को लेकर विवाद हुआ था. हालांकि, जिनसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विवाद हुआ था, वे कांग्रेस के नहीं हैं. बीच-बचाव के दौरान हमारे महासचिव जी को चोट आई हैं. नसीम नाम के जिस व्यक्ति का नाम मारपीट में सामने आ रहा है, वह कांग्रेस से निष्कासित है. 

Advertisement

यह है पुलिस का कहना

वहीं, इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर का कहना है कि कोखराज थाना क्षेत्र में कांग्रेस की भारत जोड़ो पदयात्रा हो रही थी. इसमें भरवारी कस्बे में दो कार्यकर्ता आपस में झगड़े थे. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
Advertisement