scorecardresearch
 

शामली मुठभेड़: अंकित को दी गई अंतिम विदाई, मिलेगा 50 लाख मुआवजा

उत्तर प्रदेश में शामली जिले के कैराना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में घायल सिपाही अंकित तोमर का बुधवार देर रात नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया. गुरुवार को शामली पुलिस लाइन में हजारों लोगों की भीड़ में भारत माता की जय के नारों के बीच शहीद अंकित तोमर को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.

Advertisement
X
शहीद अंकित तोमर को सलाम
शहीद अंकित तोमर को सलाम

Advertisement

उत्तर प्रदेश में शामली जिले के कैराना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में घायल सिपाही अंकित तोमर का बुधवार देर रात नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया. गुरुवार को शामली पुलिस लाइन में हजारों लोगों की भीड़ में भारत माता की जय के नारों के बीच शहीद अंकित तोमर को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.

यूपी सरकार ने शहीद अंकित तोमर के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद सिपाही अंकित तोमर की वीरता और साहस की प्रशंसा करते हुए उनके परिजनों को आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है. 40 लाख शहीद की पत्नी और 10 लाख उनके माता-पिता को दिए जाएंगे.

वहीं आनन्द कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों से एक दिन का वेतन शहीद के आश्रित को दिये जाने की अपील की गयी है.

Advertisement

मंगलवार को बदमाश साबिर से हुई मुठभेड़ में अंकित के सिर और छाती में गोली लग गई थी. दिमाग में गोली धंसने से वह कोमा में चले गए थे. उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया. देश के वरिष्ठ चिकित्सकों ने अंकित के ब्रेन में धंसी गोली निकालने के लिए भरसक प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके. मुठभेड़ में साबिर मारा गया था.

बताते चलें कि बागपत के बड़ौत के वाजीदपुर निवासी अंकित साल 2011 में यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे. साल 2012 में उनकी शादी हुई थी. उनका पांच महीने का बेटा और चार साल की बेटी है. उनके पिता जयपाल ने बताया कि अंकित उनकी तीन संतानों में सबसे बड़े थे. उनकी एक छोटी बहन और एक भाई हैं.

Advertisement
Advertisement