scorecardresearch
 

UP: नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ का आरोपी कांस्टेबल अरेस्ट, VIDEO वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई

यूपी के मैनपुरी में एक कांस्टेबल द्वारा दो नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का वीडियो सामने आने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी कांस्टेबल को निलंबित भी कर दिया गया है.

Advertisement
X
आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है
आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है

Advertisement

यूपी के मैनपुरी में एक कांस्टेबल द्वारा दो नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का वीडियो सामने आने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी कांस्टेबल को निलंबित भी कर दिया गया है. छेड़छाड़ की यह घटना मैनपुरी सदर कोतवाली इलाके के करहल गेट पुलिस चौकी की है. दो बहनें अपने साथ छेड़छाड़ की घटना की शिकायत करने पुलिस चौकी पहुंची थीं.

वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी कांस्टेबल ईश्वर दयाल एक चारपाई पर लेटा हुआ है. शिकायत करने पहुंची लड़कियों में से एक को वह अश्लील तरीके से छूता है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

एसपी राजेश एस. ने कहा, इस तरह के व्यवहार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं आरोपी कांस्टेबल ईश्वर दयाल ने लड़की के साथ छेड़छाड़ की बात से इनकार किया है. ईश्वर ने कहा, 'मैंने उस लड़की का हाथ पकड़कर उन दोनों को घर जाने के लिए कहा था.'

Advertisement

बताते चलें कि इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद राज्य सरकार की ओर से आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए थे. जिसके बाद पुलिस ने फौरन हरकत में आते हुए कांस्टेबल के खिलाफ केस दर्ज कर रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया.

गौरतलब है, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों कहा था कि उन्हें विरासत में जंगल राज मिला था, लेकिन प्रदेश में जल्द ही कानून का राज स्थापित होगा. फिलहाल देखना होगा कि राज्य में बढ़ते अपराधों पर योगी कैसे और कब तक लगाम लगा पाते हैं.

Advertisement
Advertisement