राजद्रोह मामले में गिरफ्तार जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र शरजील इमाम के पास एक विवादित पैंफलेट मिला है, जिसकी जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही है. क्राइम ब्रांच ने जो पैंफलेट बरामद किया है वो अंग्रेजी और उर्दू में लिखा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, शरजील इमाम ने इस पैंफलेट को कई मस्जिदों के अलावा अन्य जगहों पर बांटा और बंटवाया.
'आजतक' के पास उस पैंफलेट की एक कॉपी है. इसे शरजील के कंप्यूटर से बरामद किया गया है. पैंफलेट में दिल्ली को डिस्टर्ब करने जैसी बातें लिखी गई हैं. पैंफलेट में यह भी लिखा गया है कि मुसलमानों को सीएए और एनआरसी का विरोध करना चाहिए. सभी मुसलमानों को एक साथ मिलकर इसका विरोध करने की अपील की गई है.
ये भी पढ़ें: 3 दिन और बढ़ी शरजील इमाम की हिरासत, साकेत कोर्ट का फैसला
शरजील इमाम के पास से मिले पैंफलेट में कश्मीर और बाबरी मस्जिद का भी जिक्र है. उसमें लिखा गया है कि पहले कश्मीर, फिर बाबरी मस्जिद और अब CAA हुआ. दिल्ली को डिस्टर्ब करने की बात इसलिए कही गई है क्योंकि इससे दुनिया के मीडिया का ध्यान इस मुद्दे की ओर खिंचेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, 14 दिसंबर को पैंफलेट बनाया गया और मस्जिदों में बांटा गया. इसके ठीक एक दिन बाद 15 दिसंबर को कई जगहों पर हिंसा की खबरें आईं. अब क्राइम ब्रांच जामिया हिंसा मामले में भी शरजील इमाम की गिरफ्तारी करने की तैयारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: वीडियो में नारा- शरजील तेरे सपनों को मंजिल तक पहुंचाएंगे, मुंबई पुलिस कर रही जांच
बता दें, अभी हाल में शरजील इमाम का एक विवादित वीडियो काफी वायरल हुआ जिस पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया. वीडियो में शरजील इमाम मंच पर चढ़कर देश तोड़ने की बात कर रहा है. असम को हिंदुस्तान से काटने की बात कर रहा है. इस वीडियो पर विवाद इसलिए हुआ क्योंकि इसे बीजेपी नेताओं ने शाहीन बाग का बताकर पेश कर दिया.'आजतक' को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक यह वीडियो शाहीन बाग का नहीं बल्कि अलीगढ़ का है. अलीगढ़ पुलिस ने एफआईआर में शरजील के बयान का पूरा जिक्र भी किया है. जिसमें शरजील ने बाबे सैय्यद गेट पर चल रहे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों के सीएए के विरोध प्रदर्शन में नॉर्थ-ईस्ट को तोड़ने की भड़काऊ बयानबाजी की थी.