उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में 6 साल की एक मासूम से रेप के बाद हत्या मामले में दोषी शख्स को फांसी की सजा सुनाई गई है. दोषी का नाम नाजिल है. पुलिस ने एक मुठभेड़ में रेप के दोषी नाजिल को गिरफ्तार किया था.
इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रही थी. यह घटना रामपुर के कोतवाली सिविल लाइन इलाके में हुई थी.
रामपुर की दिल दहला देने वाली इस घटना में मासूम के साथ रेप कर हत्या करने के आरोपी को महज 6 महीने के अंदर फांसी की सजा सुनाई गई. मुठभेड़ के दौरान दोषी नाजिल को दोनों पैरों में गोली लगी थी, जिस कारण उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
22 जून को बच्ची की लाश मिलने के बाद इसी दिन शाम को रामपुर में ही एनकाउंटर हुआ जिसमें आरोपी नाजिल को गोली लगी और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. महज 6 महीने के अंदर दोषी को फांसी की सजा सुना दी गई.