कूलर से भरा कैंटर लूटकर ड्राइवर की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. हत्यारोपियों के पास से पुलिस ने केंटर सहित लुटे हुए कूलर और हत्या में प्रयोग किया गया तमंचा भी बरामद किया है.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा कोतवाली क्षेत्र के साइड-4 में बीती 20 फरवरी को कूलर से भरा कैंटर लूटकर और ड्राइवर की हत्या करके उसे हरियाणा क्षेत्र में फेंककर आरोपी फरार हो गए थे. इसी मामले में आज यानी गुरुवार को ग्रेटर नोएडा कोतवाली पुलिस ने 4 हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि कैंटर में तकरीबन 15 लाख रुपये कीमत के कूलर थे. ग्रेटर नोएडा पुलिस ने तकरीबन 12 लाख की कीमत के कूलर और कैंटर को बरामद कर लिया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया है.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा कोतवाली क्षेत्र के साइड फॉर में बीती 20 फरवरी को कूलर से भरा कैंटर लखनऊ की तरफ जा रहा था. कंपनी से कुछ ही दूर पहले काम एक व्यक्ति ने कैंटर ड्राइवर से लिफ्ट ली और फिर उसके साथी भी कैंटर पर पहुंच गए. तमंचे के बल पर उसे ईस्टर्न पेरिफेरल के रास्ते होते हुए हरियाणा के जिला फरीदाबाद छायास के पास ले गए. फिर लूटपाट करके उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए. जब कैंटर ड्राइवर समय पर सामान लेकर नहीं पहुंचा तो कैंटर के मालिक ने ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
उसके बाद हरियाणा के छायसा में एक अज्ञात शव मिलने से आसपास के जनपद में पुलिस को सूचना दी गई. जब ग्रेटर नोएडा पुलिस को पता चला और मौके पर पहुंची तो शव की पहचान की गई और शव कैंटर चालक अजय कुमार का निकला. पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी और मुखबिर की सूचना के आधार पर जांच की तो पता चला लूटने की बात ड्राइवर की हत्या की गई है. आरोपियों ने कुछ कूलर को बेच दिया जबकि पुलिस ने कैंटर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. कंपनी में काम करने वाले ही एक शख्स ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था.