मोहाली में खरड़ पुलिस ने कथित तौर पर करेंसी नोटों पर थूकने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों रविवार को एक दुकान से डेयरी प्रोडक्ट्स खरीद रहे थे.
खरड़ पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के मुताबिक रविवार शाम को ये घटना हुई. आरोप के मुताबिक दो लोग एक दुकान में कुछ डेयरी प्रोडक्ट्स खरीदने गए और वहां उन्होंने भुगतान के लिए नोट देने से पहले उन पर थूका.
लोगों ने देखा तो शोर मचाया
कुछ अन्य ग्राहकों ने उन्हें ऐसा करते देख लिया और शोर मचा दिया. आरोप है कि इसके बाद दोनों वहां से भागे और पास में ही एक इमारत में जाकर छुप गए. लोग वहां इकट्ठा हो गए. पुलिस वहां पहुंची और दोनों आरोपियों को थाने ले कर आई.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
दुकानदार मनोज उर्फ प्रिंस ने पुलिस में दर्ज लिखित शिकायत में कहा कि शाम 7 बजे दोनों आरोपियों ने नोट देने से पहले उन पर थूका और फिर उन्हें अपने शरीर से रगड़ा. दुकानदार के मुताबिक उसने नोटों को वहीं फेंक दिया और तत्काल दुकान बंद कर दी.
खरड़ पुलिस स्टेशन के एसएचओ भगवान सिंह ने बताया, 'हमने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की है. दोनों से आगे पूछताछ की जा रही है.'
इससे पहले शुक्रवार को चंडीगढ़ की सेक्टर 41 पुलिस ने 19 साल के नवी मोहम्मद को सड़क और दरवाजों पर थूकने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
दिल्लीः पुलिस पर थूकने पर गिरफ्तार
ऐसी ही एक घटना राजधानी दिल्ली की पुरानी दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके की है जहां पर एक शख्स ने पुलिस वाले पर थूक दिया.
लॉकडाउन के दौरान शहबाज नाम के एक शख्स को बेवजह घूमने पर दिल्ली पुलिस एक कांस्टेबल ने जब चैकिंग के दौरान रोका तो उस युवक ने कांस्टेबल की ओर थूक दिया. बाद में दिल्ली पुलिस ने आरोपी शहबाज को गिरफ्तार कर लिया है.