केंद्रीय गृह मंत्रालय ने डिटेंशन सेंटर में रखे गए विदेशी नागरिकों को कोर्ट में पेश करने के लिए सभी राज्यों को खत लिखा है. इसमें केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा कि वो डिटेंशन सेंटर में रखे गए आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश करना सुनिश्चित करें, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके.
तबलीगी जमात का मामला सामने आने के बाद गृह मंत्रालय ने डिटेंशन सेंटर में बंद विदेशियों को लेकर राज्यों के मुख्य सचिवों, गृह सचिवों और जेलों के डीजी को यह खत लिखा है. गृह मंत्रालय ने कहा कि डिटेंशन सेंटर में बंद विदेशियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही मुलाकात कराई जाए, ताकि कोरोना वायरस किसी भी कीमत पर फैलने न पाए. साथ ही डिटेंशन सेंटर में बंद विदेशियों और उनसे मुलाकात करने वालों की स्क्रीनिंग की जाए.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
आपको बता दें कि कोरोना वायरस ने भारत समेत पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुका है. मोदी सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन कर रखा है, जो तीन मई तक चलेगा.
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन की वजह लोग घरों में कैद हो गए हैं और कामकाज ठप हो गया है. स्कूल, कॉलेज, मॉल, क्लब, बाजार, दुकान और सड़कें वीरान हो गए हैं. ट्रेन, मेट्रो, बस, फ्लाइट समेत सभी सार्वजनिक परिवहन की आवाजाही में रोक लगा दी गई है. इन सबके बावजूद कोरोना वायरस के मरीजों में तेजी से इजाफा हो रहा है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
भारत में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 14 हजार 375 से ज्यादा हो चुकी है, जिनमें से 480 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके 1992 लोग इलाज से ठीक भी हुए हैं. वहीं, दुनियाभर में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ 22 लाख 58 हजार से ज्यादा हो चुकी है, जिनमें से एक लाख 54 हजार 685 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
इस जानलेवा वायरस की सबसे ज्यादा चपेट में अमेरिका है. वहां कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 7 लाख 6 हजार 770 से ज्यादा पहुंच चुकी है, जिनमें से 37 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोना से मौत के मामले में इटली दूसरे नंबर पर है, जहां अब तक 22 हजार 745 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.
इसके बाद कोरोना से मौत के मामले में स्पेन तीसरे नंबर पर हैं. वहां मौत का आंकड़ा 20 हजार पार हो चुका है. इसके बाद फ्रांस का नंबर आता है, जहां कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 18 हजार 680 से ज्यादा हो चुकी है.