एक रेप पीड़िता की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उससे रेप का आरोपी तिहाड़ जेल में बंद है. अब रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जेल में हड़कंप मच गया.
ताजा अपडेट के मुताबिक तिहाड़ जेल में बंद रेप के आरोपी और उसके सम्पर्क में आये दो और कैदियों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है, इसके बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बताया जाता है कि रेप का यह आरोपी कुछ दिन पहले ही तिहाड़ जेल लाया गया था. इसे जेल नंबर 2 में रखा गया था. 9 मई को तिहाड़ प्रशासन को यह पता चला कि आरोपी ने जिस लड़की के साथ रेप किया था, वह कोरोना से संक्रमित पाई गई है. यह जानकारी मिलते ही जेल में हड़कंप मच गया. जेल प्रशासन हरकत में आ गया और आरोपी के साथ बंद दो और कैदियों का मेडिकल टेस्ट कराया गया.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
जेल प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य एहतियात का पालन करने की जानकारी दी और कहा कि पूरी सतर्कता बरती जा रही है. जेल में आने वाले हर कैदी की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. जेल प्रशासन अपनी तरफ से हर एहतियाती कदम उठा रहा है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
गौरतलब है कि एशिया की सबसे बड़ी जेल में से एक तिहाड़ के जिस जेल नंबर दो में यह कैदी बंद है, उसी जेल नंबर दो में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन बंद है. बिहार के सीवान से पूर्व सांसद और बाहुबली नेता शहाबुद्दीन भी इसी जेल में बंद हैं. जेल प्रशासन की मानें तो इन दोनों में से कोई भी इस कैदी के संपर्क में नहीं आया है. इनके सेल अलग हैं, जबकि इस आरोपी की सेल अलग है.