scorecardresearch
 

हरियाणाः बस अड्डे के पास मिली लाश, हत्या की आशंका

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक बस स्टेशन के पास लावारिस लाश मिलने से सनसनी फैल गई. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
पुलिस अब लाश की शिनाख्त कराने में जुटी है
पुलिस अब लाश की शिनाख्त कराने में जुटी है

Advertisement

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक बस स्टेशन के पास लावारिस लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने आशंका जताई है कि लाश को हत्या के बाद वहां फेंका गया था.

मामला फरीदाबाद के बल्लभगढ का है. जहां नवलू कालोनी में रहने वाले आजाद सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी गली के सामने बल्लभगढ़ बस स्टेशन की दीवार के साथ ही एक लाश पड़ी हुई है. जिसकी वजह से लोगों में दहशत है.

खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. और अज्ञात लाश को कब्जे में ले लिया. लाश बस स्टेशन के अंदर की तरफ से बरामद की गई.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बल्लभगढ निवासी आजाद सिंह ने पुलिस में शिकायत की थी कि उनकी गली के सामने बस अडडा बल्लभगढ की दीवार के पास एक अज्ञात लाश पडी है.

Advertisement

पुलिस अधिकारी के मुताबिक मृतक के एक हाथ की कलाई पर शंकर लिखा हुआ था. मृतक की उम्र लगभग 35 साल है. प्रथम दृष्टया उसकी हत्या करके लाश को यहां फेंक दिया गया है.

पुलिस ने लाश को शिनाख्त और पोस्टमार्टम के लिए राजकीय बादशाह खान अस्पताल में भेज दिया है. अब मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement
Advertisement