scorecardresearch
 

जेल में तैनात दो अफसरों पर वसूली का आरोप

यूपी के गौतमबुद्ध नगर जेल में तैनात दो जेलरों पर मारपीट और अवैध वसूली का सनसनीखेज आरोप लगा है. इस घटना के संज्ञान में आने के बाद दोनों अफसरों को मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया.

Advertisement
X
गौतमबुद्ध नगर जेल में तैनात हैं दोनों अफसर
गौतमबुद्ध नगर जेल में तैनात हैं दोनों अफसर

यूपी के गौतमबुद्ध नगर जेल में तैनात दो जेलरों पर मारपीट और अवैध वसूली का सनसनीखेज आरोप लगा है. इस घटना के संज्ञान में आने के बाद दोनों अफसरों को मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया.

एक अधिकारी ने आरोप लगाया है कि यहां बाहर से आने वाले सामानों पर मोटी रकम कमीशन के रूप तय होती है. डिप्टी जेलर से लेकर जेल के वरिष्ठ अधिकारियों तक इसका हिस्सा बंटा हुआ है. डीआईजी के निर्देश पर इस मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, बीते पांच माह से बजट नहीं होने के कारण बाहर से खरीदे गए सामानों के बिलों का भुगतान नहीं किया गया था. कुछ दिन पूर्व ही पांच महीने का बजट एक साथ दिया गया है.

इससे लाखों रुपये जेल प्रशासन के जेब में कमीशन के रूप में आया है. आरोप है कि जेल के वरिष्ठ अधिकारी सत्ता की हनक दिखा कर कमीशन के मोटी रकम को हजम करना चाहते हैं. इसलिए दो अधिकारियों के खिलाफ षड्यंत्र रच कर उन्हें बाहर कर दिया.

बताया जाता है कि दोनों अधिकारी कमीशन की इस रकम में बराबर के हिस्सेदार थे. यह भी आरोप है कि जेल में आपूर्ति होने वाले हर सामान पर कमीशनबाजी का खेल चल रहा है.

पांच महीने का बजट आते ही षड्यंत्र का खेल शुरू हो गया. वरिष्ठ अधिकारी अपने चहेते बंदियों से मारपीट का आरोप लगा कर रास्ते का कांटा हटा दिया. वह अकेले हिस्से की रकम को हड़पना चाह रहे हैं. इसके लिए वह सत्ता पक्ष से नजदीकी का हनक दिखा रहे हैं.

आरोप है कि वसूली के लिए वरिष्ठ अधिकारी ने जेल के बाहर कुछ गुर्गें भी पाल रखे हैं. जो जेल के बाहर भी वसूली करते हैं. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए डीआईजी जेल ने जांच के आदेश दिए हैं.

डीआइजी जेल वीकेशेखर ने कहा कि इस मामले के सभी पहलूओं को ध्यान में रख कर जांच की जा रही है. न्यायिक जांच में सभी आरोपों की जांच होगी. जांच में दोषी पाए जाने पर हर शख्स के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement