दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंजीत महल गैंग के एक शातिर बदमाश आशीष तोमर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आशीष पर हत्या और अवैध तरीके से ज़मीन कब्जाने समेत कई आपराधिका मामले दर्ज हैं.
दरअसल, पिछले साल नवंबर महीने में उत्तम नगर निवासी बिजेंद्र नाम के एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बिजेंद्र जब अपने घर से निकाला तो उसका पीछा किया गया और रस्ते में मौका देखकर उसे गोली मार दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने पुनीत नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया था.
पूछताछ में पुनीत ने बताया था कि जिस पिस्टल से उसने इस वारदात को अंजाम दिया था वो उसे आशीष ने मुहैया कराई थी. हकीकत में आशीष भी इस वारदात में शामिल था. प्रॉपर्टी विवाद को लेकर उसी ने हत्या की इस वारदात की साजिश रची और फिर उसे अंजाम दिया था. तभी से आशीष फरार चल रहा था.
क्राइम ब्रांच ने एक गुप्त सूचना के आधार पर द्वारका इलाके से आशीष तोमर को गिरफ्तार किया है. आशीष के पास से एक पिस्टल और दो कारतूस भी बरामद हुए हैं. पूछताछ में आशीष ने बताया कि वो मंजीत महल गैंग का एक्टिव सदस्य है. उसने नफा सिंह नामक बदमाश के साथ मिलाकर अपना एक गैंग बनाया है.
उसका गैंग जल्द आमिर बनने के लालच में अवैध तरीके से ज़मीन कब्जाने का धंधा करता है. इसी दौरान प्रोपर्टी विवाद को लेकर बिजेंदर से उसकी ठन गई थी. और उसने अपने गैंग के साथियों के साथ मिलकर उसे ठिकाने लगा दिया था.
आरोपी बदमाश की पत्नी अंजू गुप्ता वर्तमान में पार्षद है. उन दोनों ने प्रेम विवाह किया था.